देवरिया हत्याकांड : ‘भाई का आज जन्मदिन था…’, मृतक परिवार के बड़े बेटे ने की हत्यारों के लिए फांसी की मांग

राम प्रताप सिंह

02 Oct 2023 (अपडेटेड: 02 Oct 2023, 04:35 PM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) में हुए हत्याकांड में आज छह जिंदगियां खत्म हो गईं. देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) में हुए हत्याकांड में आज छह जिंदगियां खत्म हो गईं. देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. यहां जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं परिवार का एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. वहीं मृतक परिवार के बड़े बेटे ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

बड़े बेटे ने की फांसी की मांग

देवरिया में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. दूसरे परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया, गोली मारी गई. हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा. उसे मरा समझकर छोड़ गए. फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं मृतक परिवार का दूसरा बेटा सर्वेश दुबे ने हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है.

छोटे बेटे का था आज जन्मदिन

बता दें कि सर्वेश सोमवार को बलिया कथा कहने कहने गया था और वहीं उसे इस घटना की सूचना मिली. यह संयोग ही था कि सत्य प्रकाश दुबे का बड़ा बेटा सुबह ही घर से बलिया चला गया था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. सूर्वेश दुबे ने बताया कि, ‘जब वह सुहब घर से जा रहा था तो उलसे छोटे भाई ने एक गिफ्ट की मांग की थी. उसके छोटे भाई का आज जन्मदिन था और अभी वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.’

छावनी में बदला पूरा गांव

बता दें कि देवरिया के फतेहपुर गांव में ज़मीनी विवाद में हुई 6 लोगों की निर्मम हत्या के बाद फिलहाल, पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है. वहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि, ‘ रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दूसरे पक्ष से 5 लोगों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है. मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रकरण की जांच जारी है. कोई भी अगर दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp