देवरिया: पोखर को तैर कर पार करने की जिद्द कर पानी में कूद पड़ा युवक और फिर मच गई चीख-पुकार

राम प्रताप सिंह

• 09:12 AM • 31 Oct 2022

छठ महापर्व के मौके पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दुखद हादसा हो गया. देवरिया में छठ घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गए…

UPTAK
follow google news

छठ महापर्व के मौके पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दुखद हादसा हो गया. देवरिया में छठ घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गए 16 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद छठ घाट पर मातम पसर गया. मृतक किशोर पास के ही इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक छठ घाट पर गहरे पानी मे जाने की वजह से दोस्त तो बच गए लेकिन सत्यम सिंह की जान चली गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध है. सूचना पर पहुंची एकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि थाना एकौना के ग्राम बिसनपुर बगही के रहने वाली उषा देवी के दो बेटे व चार बेटियां है. उषा देवी परिवार की महिलाओं संग सोमवार की सुबह गांव के पोखरे पर छठ पूजा करने गई थी. उस दौरान उनका छोटा बेटा सत्यम वहां पहुंच गया और अपने दोस्तों के साथ पोखरे में नहाने की जिद्द करते हुए कूद गया. मां के मना करने पर भी वह नहीं माना. तीनों दोस्त तैरना जानते थे इसलिए वह नहाने के दौरान पोखरे के एक छोर से दूसरे छोर पर सबसे पहले पहुंचने की होड़ में उतर गए. इस दौरान उसके दोस्त तो पार कर गए लेकिन सत्यम गहरे पानी में चला गया.

आनन-फानन में परिजन उसे लेकर रुद्रपुर CHC पहुचे जहां से डाक्टरो ने देवरहा मेडिकल कालेज सम्बद्ध जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया.इमरजेंसी में तैनात डाक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिकव ऐसी किसी अनहोनी को रोकने के लिए हर पोखरे पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक सिपाही और एक होमगार्ड तैनात किए गए थे लेकिन वे घटना के समय घाट पर मौजूद नहीं थे.आरोप है कि वह गांव में चाय पीने चले गए थे. इस सम्बन्ध में CO रुद्रपुर जिलाजीत ने बताया कि छठ घाट पर पोखरे में मृतक अपने दो दोस्तों के साथ नहाने व पोखरे को तैर कर सबसे पहले पार करने के लिए कूद पड़ा. लेकिन जब दूसरे छोर की कुछ दूरी बच गयी तो वह पार नहीं कर सका. मृतक की मां के अनुसार वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था जिसके कारण वह बहूत कमजोर हो गया था. मना करने पर भी वह पोखरे में उतर गया और उसकी जान चली गयी.

‘यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा’, अखिलेश का आरोप

    follow whatsapp