देवरिया: लोन की किस्त ना चुकाने पर फाइनेंस कर्मी उठा ले गए घर का राशन, बुजुर्ग ने पुलिस से मांगी मदद

राम प्रताप सिंह

• 03:26 PM • 10 Jul 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria News) से एक संवेदनहीनता का मामला सामने आया है, यहां एक गांव में लोन की किस्त…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria News) से एक संवेदनहीनता का मामला सामने आया है, यहां एक गांव में लोन की किस्त नही जमा करने पर माईक्रो फाइनेंस के कर्मचारी घर मे रखा हुआ खाने का राशन ही जबरिया उठा ले गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विडियो में फाइनेंस कम्पनी के तीन कर्मी अपनी बाईक पर गेहूं की बोरी बांधते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस मामले में पीड़ित किसान ने थाना एकौना में तहरीर देकर फाइनेंस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ब्याज की रकम ने देने उठा ले गए राशन

बता दें कि रूद्रपुर तहसील के थाना एकौना क्षेत्र के ग्राम बैदा के दुर्गा पासवान के चार बेटे है और सभी अलग-अलग अपना परिवार लेकर रहते है. दुर्गा की पत्नी नहीं है और यह भी अकेले ही खेती व मजदूरी कर खुद खाना बनाकर जीवन यापन करते हैं. इनके छोटा बेटा इंद्रजीत चेन्नई में पेंटिंग का काम करता है और इसकी पत्नी यानी दुर्गा की बहू अर्चना कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती है. बहु अर्चना ने माईक्रो फाइनेंस कम्पनी से 45 हज़ार रुपये का लगभग छह महीने पहले लोन लिया था. जिसका पांचवा क़िस्त लेने के लिए फाइनेंस कर्मी ड्यू डेट 7 जुलाई को अर्चना के गांव यानी उसके ससुराल बैदा गांव में पंहुचे तो वह नहीं मिली.इस पर फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी उसके ससुर दुर्गा पासवान जो अपनी बहू से अलग रहते हैं उन पर ही दबाव बनने लगे कि 24 सौ रुपये की क़िस्त वह जमा करें.

बुजुर्ग ने बताई पूरी कहानी

दुर्गा पासवान ने जब इन्होंने पैसे नहीं होने की बात कही तो कर्मी राशन बेचकर पैसे मांगने लगे. इस पर गरीब लाचार दुर्गा ने उन्हें कहा कि वे बेचने नही जाएंगे जिस पर फाइनेंस कर्मी कमरा का ताला खुलवाकर राशन में दो बोरी गेहूं और सरसों लेकर चले गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पीड़ित ने थाना एकौना में की है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. दुर्गा का आरोप है कि जब बहू उनके साथ नहीं रहती है तो वह उसका क़िस्त क्यों भरे और क्यों वह अनाज दें?

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं इस मामले पर देवरिया के SP संकल्प शर्मा ने बताया कि, ‘एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कुछ लोगों द्वारा कंपनी द्वारा दिए गए लोन के बदले में क़िस्त नहीं दिए जाने के बदले में उन लोगों द्वारा घर का अनाज ले जाने के आरोप लगाये गए हैं. इसमें सर्किल ऑफिसर द्वारा एक विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp