बॉयफ्रेंड को खोजने दुबई से बस्ती चली आई लड़की, लड़के के घर में ही लगी रहने, घरवाले भाग चले

संतोष सिंह

03 Nov 2023 (अपडेटेड: 03 Nov 2023, 11:35 AM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए प्रेमी के घर इंडिया पहुंच गई. प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उस के परिजन घर में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए. प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बरामदे में पिछले 7 दिनों से भूखे प्यासे धरना दे रही है. वहीं प्रेमिका की तबियत बिगड़ने पर गांव के लोगों को उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें...

 दुबई से यूपी आई प्रेमिका

बता दें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजकुमार से पंजाब के जालन्धर की रहने वाली युवती दुबई में कुकिंग का काम पिछले तीन वर्षों से दोनों‌ साथ करते थे. वहीं पर दोनो में प्यार परवान चढ़ा और इतना ही नहीं ये दोनों लीव इन रिलेशन में भी रहने लगे. एक माह पूर्व राजकुमार अपने घर चला आया और घर आने के बाद उसने अपनी प्रेमिका से बातचीत बंद कर दिया. इस बात से काफी परेशान प्रेमिका अपने प्यार को हासिल करने के लिए दुबई से भारत आ गई. एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका दुबई से लखनऊ आई और हर्रैया में होटल के कमरे में रहने लगी.

प्रेमी घर से हुआ फरार

तीन दिन पूर्व प्रेमिका अपनी छोटी बहन को लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंची जहां पर प्रेमी राजकुमार ने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने की बात कही. लेकिन उससे पहले ही शाम को राजकुमार और उस की मां घर में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए. प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों लोग दुबई में साथ रहते थे और राजकुमार मुझसे शादी करने की बात कहा था. लेकिन एक माह पूर्व अपने घर चले आया. मेरे द्वारा फोन करने पर भी मेरा फोन नहीं उठाता, जिस वजह से मैं मजबूर होकर यहां आई हूं.

लड़की की बिगड़ी तबियत

युवती ने बताया कि, ‘ वह मरते दम तक अपने प्रेमी पति का इंतजार करती रहेगी. भूख प्यास से तड़पती युवती ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है.’ युवती अपने प्यार को पाने के लिए अपने प्रेमी के घर लगातार धरना दे रही है और भूख प्यास से उसकी तबियत भी बिगड़ने लगी है. वहीं एक दिन पहले जब प्रेमिका की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी तो गांव वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज भी चल रहा है और अब यह देखना होगा कि पुलिस कब उसके प्रेमी को उससे मिला पाती है.

 

    follow whatsapp