Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri News) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां बारात में दुल्हे को डांस करना इतना महंगा पड़ गया कि दुल्हन शादी करने से ही इनकार कर दिया. दूल्हे ने शराब के नशे में डीजे पर ऐसा डांस किया कि उसकी शादी ही टूट गई. दरअसल, शादी में दूल्हा ही शराब पीकर पहुंचा था और उसके पिता ने भी शराब पी रखी थी. इसका पता जैसे ही दुल्हन को लगा तो दुल्हन ने सीधे शादी करने से मना कर दिया. दोनों ओर से काफी देर तक पंचायत का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी.आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा.
ADVERTISEMENT
दूल्हे ने पी रखी थी शराब
बता दें कि ये पूरा मामला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा का है. ग्राम गंभीरा में ब्रजेश कुमार की बेटी की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनकी खूब आवभगत आदर सत्कार किया. शादी की रस्में भी शुरू हो गई थी. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. डीजे पर वो अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा, तभी दुल्हन ने उसे देख लिया.
दुल्हन ने लिया ये फैसला
दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हे ने शराब पी रखी है. जब दुल्हन ने दूल्हे को गौर से देखा तो दूल्हा सेहरा उतार कर नशे में डांस कर रहा था. इसके बाद दुल्हन ने भी शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दूल्हे की जांच की गई तो पता चला कि दूल्हे ने शराब पी रखी है और तो और दूल्हे के पिता ने भी शराब पी रखी थी. वाद विवाद होने लगा और फिर शादी के माहौल में खलल पड़ गया. दुल्हन ने किसी भी कीमत पर इस शराबी दूल्हे से शादी न करने का फैसला किया. दुल्हन के इस फैसले में उसके परिवार वालों ने भी दुल्हन का साथ दिया. जब सबको ये बात पता चली तो फिर पंचायतों का दौर शुरू हो गया. लेकिन दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन बैरंग ही लौटना पड़ा.
ADVERTISEMENT