हरदोई: किशोर इस चालाकी से ATM मशीन से हड़पता था लोगों के पैसे, CCTV देख पुलिस भी हैरान

प्रशांत पाठक

• 10:29 AM • 06 Oct 2023

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स एटीएम मशीन के डिस्पेंसर पर स्टिकर लगाकर लोगों…

UPTAK
follow google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स एटीएम मशीन के डिस्पेंसर पर स्टिकर लगाकर लोगों के पैसे हड़प लेता था. बता दें कि इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी को चेक किया. इस दौरान पता चला कि इसके पीछे एक 16-17 साल का लड़का है.
सीसीटीवी फूटेज में सामने आया कि यह 16-17 साल का लड़का एटीएम मशीन में स्टिकर लगाकर ग्राहकों के रुपयों को हड़प लेता था. ऐसे में सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस इस किशोर की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही एटीएम मशीन में स्टिकर लगाकर ग्राहकों के रुपए हड़प करने वाले इस किशोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

इस तरह देता था ठगी को अंजाम

दरअसल, ये पूरा मामला हरदोई-लखनऊ हाईवे पर लगे एक एटीएम मशीन से सामने आया है. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार ठगी की घटनाएं सामने आ रही थी. ऐसे में पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले. इस दौरान सीसीटीवी फूटेज देख पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, सीसीटीवी की जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया कि एक लगभग 16-17 साल का लड़का एटीएम मशीन में कोई लाल रंग का स्टीकर लगाता और फिर उसे छुड़ाने का काम करता.
दरअसल, यह स्टिकर लगाने के पीछे लड़के का बड़ा मकसद था. बता दें कि एटीएम मशीन में आने वाला ग्राहक पहले कार्ड स्वाइप करता है. उसके बाद पिन डालकर पैसा निकलता है, लेकिन यह लड़का एटीएम के डिस्पेंसर पर ऊपर और नीचे एक स्टीकर लगा देता था. एटीएम मशीन में स्टीकर इतनी सफाई से लगाया जाता था कि पैसा निकालने आये ग्राहक को इसका पता ही नहीं चलता. ऐसे में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान ग्राहक का पैसा एटीएम के डिस्पेंसर में तो आ जाता है. लेकिन उसके डिस्पेंसर पर लगे स्टीकर की वजह से ग्राहक को समझ में ही नहीं आता था की पैसा कहा से निकलता है? जबकि वो पैसा डिस्पेंसर के ऊपर लगे स्टीकर में चिपक जाता था.

ऐसे में ग्राहक पैसा न निकलने की वजह से एटीएम से बाहर चला जाता था. इस दौरान मौका पाकर आरोपी किशोर एटीएम में जाकर डिस्पेंसर में लगा स्टीकर हटाकर उसमें चिपके हुए पैसे निकाल कर रफू चक्कर हो जाता था. बता दें कि अब तर करीब दर्जन भर लोगों की इस एटीएम में ठगी होने की शिकायत मिलने के बाद अब इस लड़के की करतूत सामने आयी है.

पुलिस ने दिया ये अपडेट

इस पूरे प्रकरण पर बात करते हुए सीओ हरदोई विकास जायसवाल ने कहा ”थाना कोतवाली शहर के लखनऊ चुंगी के पास एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें एक युवक एक एटीएम में जाकर डिस्पेंसर पर स्टिकर लगाकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा है. उसके द्वारा पैसे निकाले भी गए हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही और इसे तहरीर प्राप्त करके इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा करेंगे.’

    follow whatsapp