Kannauj News: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. कन्नौज जिले में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर गरजा है. सपा नेता द्वारा कब्जाई सरकारी जमीन पर बने स्कूल को गिराया गया. एसडीएम के साथ राजस्व टीम और भारी पुलिस फोर्स ने करीब 11 बीघा बेशकीमती जमीन को खाली कराया है . बताते चले कि सपा नेता ने 34 साल से अवैध कब्जा किया हुआ था.
ADVERTISEMENT
सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य ने 1988 में बहादुरपुरलाख गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर चंद्रशेखर आजाद जूनियर हाईस्कूल का निर्माण कराया था.
राजनीतिक हनक के चलते कोई उनका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, जब इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को हुई तो उन्होंने उसकी जांच करा कराई तो जानकारी में आया कि करीब 36 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इस पर तिर्वा तहसीलदार नवनीत राय ने स्कूल प्रबंधक दिगंबर सिंह यादव के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया था. जिस पर सदर एसडीएम और तीन थानों का भारी पुलिस फोर्स के साथ राजस्व टीम ने मौके पर गई. उसके बाद 11 बीघा जमीन पर निर्माणाधीन पर बुलडोजर चलाकर उसको खाली कराया गया.
एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर दिगंबर यादव नाम के एक शख्स ने करीब 11 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था जिसको खाली कराया गया है, जिसे दिगंबर सिंह द्वारा कब्जाया गया था. तहसीलदार को ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया है, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रजनीकांत यादव द्वारा कब्जा किए गए जमीन पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है.
UP उपचुनाव LIVE: 1 बजे तक मैनपुरी में 31%, खतौली में 33% मतदान, रामपुर में रफ्तार धीमी
ADVERTISEMENT