Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल ARTO अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर जा रहे थे कि रास्ते में उन्हें एक ऑटो दिखा. इस ऑटो में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग थे. ARTO ने पहले उसका वीडियो बनाया. इसके बाद रोककर सवारियों को गिना तो वह खुद दंग हो गए. उन्होंने सीधे ऑटो को सीज करके 28000 रुपये का जुर्माना लगा दिया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मामला झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे अतर्रा थाना इलाके के मंडी के पास का है. यहां ARTO शंकर जी. सिंह अपनी प्रवर्तन टीम के साथ चेकिंग अभियान पर निकले थे. रास्ते मे मंडी समिति के पास एक ऑटो क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर जा रहा था. उन्होंने पहले वीडियो बनाया. इसके बाद पीछा किया तो ऑटो चालक पीछे लटकी सवारियों को उतारकर भागने लगा.
जबऑटो में बैठी सवारियों की गिनती की गई तो ARTO खुद दंग रह गए. ऑटो में करीब 20 सवारियां थीं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. उन्होंने सीधे ऑटो को सीज करके उसके खिलाफ जुर्माना लगा दिया और ड्राइवर का लाइसेंस जब्त कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए.
आपको यह भी बता दें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर महीने में 20 से 25 लोगों की मौत सड़क हादसों में होती है. ये वो लोग हैं, जो यातायात या सड़क सुरक्षा के नियमों को दरकिनार करके सड़को पर सफर करते हैं. ARTO शंकर जी. सिंह ने ऐसे लोगों से नियमों के पालन की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन न चालाएं, बाइक में हेलमेट जरूर लगाएं, चार पहिये में सीट बेल्ट जरूर लगाएं.
ADVERTISEMENT