प्रतापगढ़: सिपाहियों और युवक के बीच हुआ विवाद फिर हुई खूब मारपीट, वीडियो वायरल

सुनील यादव

18 Sep 2023 (अपडेटेड: 18 Sep 2023, 07:19 AM)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पीआरवी 112 के सिपाहियों और एक शख्स के बीच जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि सिपाहियों ने…

UPTAK
follow google news

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पीआरवी 112 के सिपाहियों और एक शख्स के बीच जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि सिपाहियों ने शख्स के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. इसी बीच शख्स को भी गुस्सा आ गया और उसने भी सिपाहियों पर थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब पीआरवी के सिपाहियों ने शख्स के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है तो वहीं दूसरी तरफ युवक ने भी पुलिस अधिकारियों से मिलकर इंसाफ की मांग की है और आरोपी सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी है. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी का भी ट्वीट आ गया है. सपा ने पुलिस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है.

पहले जानिए आखिर सिपाहियों और युवक के बीच हुआ क्या?

दरअसल ये पूरा मामला रानीगंज कोतवाली इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक,  यहां डायल 112 की गाड़ी कनेवरा क्षेत्र की तरफ से खाखापुर चौराहे आई. पुलिस की गाड़ी जैसे ही यहां आई, इसी दौरान वहां दुकान से समोसा खरीद से एक युवक की किसी बात को लेकर सिपाहियों से बहस हो गई.

इस बहस ने विवाद का रूप ले लिया. आरोप है कि सिपाहियों ने युवक का सभी के सामने अपमान करना शुरू कर दिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे. आरोप है कि सिपाहियों ने युवक की पिटाई भी करनी शुरू कर दी. इसी बीच युवक ने भी सिपाहियों को थप्पड़ जड़ दिए.

सपा ने पुलिस और BJP सरकार को घेरा

इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी ने भी सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया है और पुलिस को घेरा है. सपा की तरफ से घटना का वीडियो जारी करते हुए कहा गया है, “योगी सरकार में पुलिस गुंडई पर आमादा.  प्रतापगढ़ में सड़क किनारे खड़ी बाइक को डायल 112 की गाड़ी ने मारी टक्कर, विरोध करने पर सिपाहियों ने दी गलियां, की पिटाई.  भाजपा सरकार में आम जनता असुरक्षित, सिर्फ हो रहा शोषण. आरोपी पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई, पीड़ित को मिले न्याय.”

सिपाहियों ने दर्ज करवाया केस

इस मामले पर सिपाहियों ने रानीगंज थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. युवक के खिलाफ ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बांधा जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ युवक ने भी एसपी से शिकायत करके पुलिस सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी है.

युवक को पकड़ने के लिए पुलिस डाल रही दबिश

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने युवक की तहरीर पर कोई एक्शन नहीं लिया है. मगर पुलिस युवक को पकड़ने के लिए गांव में दबिश डाल रही है. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायहल हो गया है. बता दें कि गांव वालों में पुलिस को लेकर काफी गुस्सा है.

इस पूरे मामले पर रानीगंज सर्किल के सीओ प्रवीण साहनी ने बताया, “मामले में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की बात आई है. मामले की जांच की जा रही है. 

    follow whatsapp