Uttar Pradesh News : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा की तारीख़ भी तय हो गयी है. इसे देखते हुए रामनगरी में आने वालों को ट्रैफ़िक जाम से राहत देने के लिए अयोध्या में यात्री सुविधाओं में इज़ाफ़ा किया जा रहा है. शहर की पहली मल्टी लेवल पार्किंग बन कर तैयार है. अयोध्या के वयस्तम इलाक़े कचहरी रोड पर इस पार्किंग से शहर की मुख्य सड़क पर ट्रैफ़िक जाम से निजात मिलेगी.
ADVERTISEMENT
बनी मल्टी लेवल पार्किंग
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख़ जैसे जैसे पास आ रही है. रामनगरी को पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए नए सिरे से सजाया संवारा का रहा है. शहर में यात्री और पर्यटक सुविधाओं का विकास भी योजनाबद्ध तरीक़े से किया जा रहा है. अयोध्या आने वाले लोगों और अयोध्या के मूल निवासियों को ट्रैफ़िक जाम से निजात देने के लिए अयोध्या में भव्य मल्टी लेवल पार्किंग( Multi level parking) का निर्माण किया गया है. शहर के सबसे व्यस्ततम इलाक़े में ये पार्किंग बनायी गयी है जिसका उद्घाटन अभी होना है.
इससे अयोध्या जिला कचहरी के बाहर मुख्य मार्ग पर अधिवक्ताओं व वादकारियों के वाहनों से जाम नहीं लगेगा. यह एक ऐसी समस्या थी जिससे अयोध्या के लोगों को मुख्य मार्ग से आवाजाही में काफ़ी दिक़्क़त होती थी. अब इस रोड पर ट्रैफ़िक व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
इन्हें होगा फायदा
इस मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किया गया है. अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने और यहाँ आने वालों को बेहतर अनुभव देने के साथ यहाँ के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ट्रैफ़िक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मामले को चिह्नित किया गया था. अयोध्या में कचहरी के बाहर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. मल्टी लेवल पार्किंग के बन जाने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को अपने वाहन खड़ा करने की जगह मिल जाएगी.
स्मार्ट सिटी अयोध्या के तहत बना ये प्लान
राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 37.08 करोड़ की लागत से स्मार्ट वाहन पार्किंग और आस पास दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण की जिम्मेदारी सीएनडीएस उत्तर प्रदेश और जल निगम अयोध्या को दी गयी थी. 20 मार्च 2022 को मल्टी लेवल पार्किंग की बिल्डिंग का निर्माण प्रारंभ हुआ था जो 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस मल्टी लेवल पार्किंग में 282 चार पहिया वाहन( four wheelers) और 309 दो पहिया वाहन( two wheelers) पार्क हो सकते हैं. आस पास 15 दुकान और एक कैंटीन का निर्माण भी किया गया है. जिससे कचहरी आने वालों को सुविधा मिले. मल्टी लेवल पार्किंग की बिल्डिंग में चार लिफ्ट भी लगाई गई है. साथ ही ई-चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया है.
ADVERTISEMENT