सुल्तानपुर (sultanpur news) जिले की थाना कोतवाली देहात अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर शुक्रवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर वाहन ने एक ई-रिक्शा को रौंद दिया. दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रेलर बाईपास पर अनियंत्रित हो गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के निकट सन इंटरनेशनल स्कूल के पास चौराहा पर कर रहे ई-रिक्शा को रौंद दिया.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घायलों को रिक्शे से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतकों में फूलकली (60), राजेंद्र (45), रघुवीर (55), निर्मला (52) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है.
जिलाधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर के चालक समेत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है.
मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ितों के परिजनों को इस घटना से अवगत कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
सुल्तानपुर: शिकायती पत्र की जांच करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला, दरोगा घायल
ADVERTISEMENT