Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. आपको बता दें कि यहां दो साल के बच्चे के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच करने का मुकदमा दर्ज होने की खबर से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के इस एक्शन के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. मामले में जिले की एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बच्चे का नाम हटाए जाने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी. आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए ही तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज होने की बाद पुलिस की किरकिरी तब हुई जब पता चला कि 2 साल के बच्चे के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है. अब पीड़ित पक्ष ने जिले की एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा से मामले में न्याय की मांग की है. पीड़ित पक्ष की मांग है कि दो साल के बच्चे का नाम हटाया जाए.
एसपी ने कही ये बात
जिले की एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया की प्रथम दृष्टया वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वहीं, उन्होंने जांच में बच्चे का नाम हटाए जाने की बात कही है. इसके अलावा, एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है.
ADVERTISEMENT