Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात पुलिस आरक्षी को अपने व्हाट्सएप पर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक स्टेटस का स्क्रीनशॉट किसी परिचित व्यक्ति ने ले लिया और फिर उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद वायरल स्क्रीनशॉट पूरे सोशल मीडिया पर आग को तरह फैल गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया है.
ADVERTISEMENT
स्टेटस लगाना पड़ गया भारी
बता दें कि तीन दिन पहले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. मुख्तार यूपी के बांदा जेल में बंद था. वहीं मुख्तार के मौत के बाद यूपी पुलिस के कांस्टेबल फैयाज खान ने उसके लिए व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया, जिसके बाद बवाल मच गया. पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और बीकेटी थानाध्यक्ष से मामले की रिपोर्ट मांगी, जिसमें पाया गया कि कांस्टेबल फैयाज ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था. इसी नाते अब फैयाज खान के ऊपर निलंबन की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
हुआ ये एक्शन
वहीं इस मामले में डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि,'सोशल मीडिया के माध्यम से लखनऊ के थाना बीकेटी में तैनात आरक्षी फयाज खान द्वारा अपने निजी व्हाट्सएप पर मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाने का मामला सामने आया है. मामले में एसएचओ से रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसके बाद एसएचओ द्वारा भेजे गए अख्या से स्पष्ट हो रहा है कि फैयाज खान द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी एवं पुलिस अधिकारिक दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियमों का उलंघन किया है. जिसके कारण इनके सस्पेंसन के लिए चुनाव आयोग को लेटर भेजा गया है. चुनाव आयोग द्वारा परमिशन देने पर संबंधित आरक्षी को निलंबित किया जाएगा.'
ADVERTISEMENT