समर सिंह पर अब ये बड़ा एक्शन लेगी पुलिस, आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार है सिंगर

ब्रिजेश कुमार

04 Apr 2023 (अपडेटेड: 04 Apr 2023, 08:09 AM)

Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने कम उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आकांक्षा की…

akanksha-dubey-samar-singh-99024800

akanksha-dubey-samar-singh-99024800

follow google news

Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने कम उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आकांक्षा की मौत को लेकर हर तरफ सनसनी मची हुई है. आकांक्षा दुबे के परिवार को उनकी हत्या का आरोप भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर लगाया है. वहीं एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही समर सिंह का फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.

यह भी पढ़ें...
समर सिंह पर अब बड़ा एक्शन लेगी वाराणसी पुलिस

आकांक्षा दुबे की मौत को लगभग 10 दिन होने को है लेकिन अभी भी वाराणसी पुलिस के गिरफ्त से समर सिंह और संजय सिंह फरार हैं. वाराणसी पुलिस लगातार आजमगढ़ पटना मुंबई में समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही साथ समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी कर दिया गया है. फिर भी अभी समर सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. वहीं अब वाराणसी पुलिस समर सिंह के खिलाफ इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है.

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार है सिंगर

बता दें कि वाराणसी पुलिस की 4 टीमें लगातार आरोपी संजय सिंह की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस मामले में वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि, ‘वाराणसी पुलिस की टीम लगातार सार्थक प्रयास कर रही है. जगह-जगह हमारी टीम में लगी हुई है और अब समर सिंह के ऊपर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया की शुरुआत भी हम कर रहे हैं. पुलिस लगातार समर सिंह का सर्विलांस कर रही है, उसे हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.’

ये भी पढें –  भोजपुरी हिरोइन आकांक्षा दुबे का नया वीडियो, बार में झूमती-नाचती दिखीं फिर अगले दिन दी जान?

    follow whatsapp