अन्नपूर्णा मूर्ति स्थापना में योगी- पहले देश की मूर्तियां तस्करी होती थीं, अब आती हैं वापस

यूपी तक

• 07:13 AM • 15 Nov 2021

108 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार सुबह मां अन्नपूर्णा की मूर्ति काशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के…

UPTAK
follow google news

108 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार सुबह मां अन्नपूर्णा की मूर्ति काशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. मूर्ति की स्थापना के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी ने अपना संबोधन दिया.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने साधू-संतों का नाम लेते हुए कहा, “ठीक कहा उन्होंने पहले भारत की मूर्तियां तस्करी के माध्यम से दुनिया में पंहुचा दी जाती थीं, भारत की आस्था आहत होती थी. आज ढूंढ-ढूंढ कर उन मूर्तियों को भारत वापस लाया जा रहा है. अभी प्रधानमंत्री जी अमेरिका के दौरे पर गए थे न, वे 156 ऐसी और मूर्तियों को लेकर आए हैं”

सीएम योगी ने कहा,

“मां अन्नपूर्णा की इस मूर्ति को 1913 में काशी से चोरी कर कनाडा पंहुचा दिया गया. इसे वहां के एक संग्राहलय में रखा गया था. वहां पर मोदी जी की दृष्टि पड़ी, उन्होंने इसे वहां से लाकर के उत्तर प्रदेश शासन को दिया, उत्तर प्रदेश शासन ने बाबा विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को दिया. आज (सोमवार) भगवान विश्वनाथ के उस पावन निर्माणाधीन धाम के ईशान कोण में मां अन्नपूर्णा की स्थापना की गई.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम.

सीएम योगी ने कहा, “मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. यूपी की 25 करोड़ जनता की तरफ से उनके प्रति कोटि-कोटि अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करता हूं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘ब्राह्मण खुद कष्ट भोगते हैं लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते’

    follow whatsapp