किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है ‘गंगा विलास क्रूज’, देखिए अंदर से कैसा दिखता है ये

शिल्पी सेन

• 10:18 AM • 11 Jan 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 जनवरी को ‘गंगा विलास क्रूज’ को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 जनवरी को ‘गंगा विलास क्रूज’ को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया था कि 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक चलने वाले विश्व के सबसे लंबे क्रूज को रवाना किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस क्रूज को रविदास घाट के सामने जेटी बोर्डिंग पॉइंट से हरी झंडी दिखाई जाएगी.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गंगा विलास क्रूज कुल 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. क्रूज द्वारा की जाने वाली यह दुनिया की सबसे लंबी यात्रा होगी.

यह सफर कुल 50 दिनों का होगा और इस दौरान यह जलयान भारत और बांग्लादेश की 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा.

सबसे लंबी यात्रा कराने के लिए तैयार ‘गंगा विलास क्रूज’ भारत में पूरी तरह से निर्मित पहली रिवर शिप है.

आपको बता दें कि गंगा विलास क्रूज की लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर है. इसमें कुल 18 सुइट्स होंगे.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp