Varanasi News : वाराणसी जिला कोर्ट द्वारा दिए फैसले के बाद ज्ञानवापी (Gyanvapi) के व्यास तहखाने (Vyasji Tahkhana) में देर रात से पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. डीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के पुजारियों द्वारा तहखाने में पूजा संपन्न कराई गई. करीब 31 साल बाद वहां दीप जले, आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया. इस बीच व्यास तहखाना में पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
पूजा की सामने आई तस्वीर
बता दें कि देर रात को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाना में जिला जज के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बैरिकेडिंग हटाकर पूजा-पाठ शुरू करवाया है. जिसका एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे तहखाने के अंदर पुजारी पूजा कर रहे हैं. वही तहखाने के अंदर पूजा करने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
11 घंटे के भीतर हुई पूजा
गौरतलब है कि महज 11 घंटे के भीतर ही वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने को खोलकर उसमें पूजा पाठ करने के जिला जज के आदेश का अनुपालन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मिलकर करा दिया. बता दें कि बुधवार को वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने आदेश दे दिया कि ज्ञानवापी स्थित व्यास तहखाने की बेरीकेटिंग हटाकर वहां पर पूजा पाठ कराई जाए. जिसके बाद से ही वाराणसी के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया और रात लगभग 10:00 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से अंदर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक करने के बाद एक्शन में लग गई.
कोर्ट ने दिया था ये आदेश
देर रात लगभग 2 बजे निकलते वक्त जहां वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि सारी व्यवस्था दुरुस्त है तो वही जिला अधिकारी एस. राजलिंगम ने दो टूक कहते हुए यह जानकारी साझा कर दी कि माननीय न्यायालय के आदेश का कंप्लायंस करा दिया गया है. जाहिर तौर पर इसका अर्थ यह लगाया गया है कि न केवल व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ कराई गई है, बल्कि उसकी बैरीकेटिंग को भी पुलिस प्रशासन ने हटाया है.
ADVERTISEMENT