भव्य ट्रेन में डाइनिंग रेस्तरां का आनंद, रामायण यात्रा शुरू हुई तो ऐसा था नजारा, जानें रूट

उदय गुप्ता

• 02:43 AM • 08 Nov 2021

IRCTC की ओर से ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही ‘श्री रामायण यात्रा’ पर्यटक ट्रेन 7 नवंबर को धूमधाम से रवाना हो…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

IRCTC की ओर से ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही ‘श्री रामायण यात्रा’ पर्यटक ट्रेन 7 नवंबर को धूमधाम से रवाना हो गई.

इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी.

स्टेशन के साथ-साथ पूरी ट्रेन को भी रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था.

रेलवे स्टेशन पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का रूप धारण किए हुए कलाकार भी मौजूद थे.

यात्रियों का स्वागत फूल माला और अंगवस्त्रम से किया गया. साथ ही सभी को तुलसी की माला पहनाई गई और हर एक यात्री को IRCTC की तरफ से रामायण की प्रतियां भी भेंट की गई.

यह ट्रेन पर्यटकों को अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम का भ्रमण और दर्शन कराएगी.

यह यात्रा 17 दिनों की होगी और सबसे पहले 156 पर्यटकों के साथ यह ट्रेन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेगी.

इस वातानुकूलित ट्रेन में दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार, मिनी लाइब्रेरी, स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है.

    follow whatsapp