Varanasi news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके रूप में देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो अपनी विरासत से जुड़कर ना सिर्फ गर्व की अनुभूति करते हैं बल्कि भारत को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने का संकल्प रखते हैं.
ADVERTISEMENT
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मोदी@20 पुस्तक के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भी की. उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रधानमंत्री वह भी थे (नेहरू) जिन्होंने सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के लिए जाने से राष्ट्रपति को रोका था. और आज प्रधानमंत्री मोदी स्वयं अयोध्या पहुंचते हैं और अपने कर कमलों से भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ करते हैं.’’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘एक वह प्रधानमंत्री (नेहरू) थे जिन्हें अपनी विरासत पर गर्व नहीं था, और एक मोदी हैं जिन्होंने अपनी विरासत से जुड़ कर पूरे भारत को एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प लिया हुआ है.’’
सीएम योगी ने कहा, ‘‘आतंकवाद के साथ कैसे लड़ा जाना चाहिए। भारत विरोधियों के साथ कैसे निपटना चाहिए इसका उदाहरण सबके सामने है. कश्मीर में आतंकवाद की जड़ को सदैव के लिए समाप्त करने में भी प्रधानमंत्री ने कोई गुरेज नहीं दिखाई. यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की क्षमता है.’’ सीएम ने कहा, “हम सब गौरावान्वित हैं कि हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं.”
ADVERTISEMENT