समाजवादी पार्टी के संरक्षक और ‘धरतीपुत्र’ के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अब वह अपने चाहने वालों के सपने में आ रहे हैं. सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही हो, लेकिन वाराणसी में एक ऐसे शख्स हैं जिनके सपने में मुलायम सिंह यादव रोजाना आते हैं और उनसे बातें भी करते हैं. यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शशी प्रताप सिंह हैं. यह वही शशी प्रताप सिंह हैं जो कभी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ‘राइट हैंड’ कहे जाते थे. मगर बगावत करके इन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली है. मुलायम सिंह यादव के सपने में आने वाली बात का खुलासा शशि प्रताप ने मुलायम सिंह के 12वीं के दिन श्रद्धांजलि सभा में किया.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया,
“मैं नेताजी मुलायम सिंह यादव को अपना आदर्श पिछले दो ढाई दशकों से मानता चला आ रहा हूं. मुलायम सिंह यादव को सुनने के लिए उनकी सभाओं में भी जा चुका हूं, तभी से मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं. मुलायम सिंह यादव निधन के बाद से मेरे सपने में प्रतिदिन आते रहे हैं.”
शशी प्रताप सिंह
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में उनकी खराब सेहत को देखने और उनसे मिलने के लिए मेदांता अस्पताल भी पहुंचा था. इसके बाद सैफई पहुंचकर शांति पाठ में भी मैंने हिस्सा लिया.”
शशि प्रताप सिंह ने आगे बताया कि ‘नेताजी मेरे सपने में आते हैं और मुझसे कहते हैं कि तुम अच्छा काम कर रहे हो और यूं ही आगे बढ़ते रहो. नेताजी मुलायम सिंह यादव को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनको अपना आदर्श मानकर आजीवन चलता रहूंगा.’
उन्होंने एक बार फिर बताया कि नेताजी उन्हें सपने में आते हैं और सुबह भगवान की तरह दिखाई पड़ते हैं. शशी प्रताप सिंह ने कहा, “मुलायम सिंह यादव ने लाखों किलोमीटर साइकिल चलाकर न केवल पार्टी को, बल्कि दलित, शोषित और वंचितों को आगे बढ़ाया है.” उन्होंने कहा कि ‘नेताजी भले ही अब हम लोग के बीच में नहीं हैं, लेकिन सभी के दिलों में जीवित हैं.’
मुलायम सिंह का शांति हवन: पत्नी डिंपल संग अखिलेश ने ब्राह्मणों को अपने हाथों से परोसा भोजन
ADVERTISEMENT