वाराणसी में आग लगने की वजह से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. वाराणसी के अशफ़ाक़ नगर मोहल्ले में एक साड़ी फिनिशिंग वाले कमरे में खाना बनाते हुए आग लग गई. बाद में आग ने बिजली के तारों को भी घेर लिया. बढ़ती आग की वजह से कमरे के अंदर काम करने वाले 4 लोग घिर गए और बाहर नहीं निकल पाए.
ADVERTISEMENT
मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई. इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. आग किसी और घर मे नहीं पहुंची. आग में घिरे चारों व्यक्तियों की दुखद मौत हो गई. जानकारी होते ही वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे. हालांकि फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले मोहल्ले वालों ने अपनी तत्परता से आग बुझा ली.
मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई. इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. आग किसी और घर मे नहीं पहुंची. आग में घिरे चारों व्यक्तियों की दुखद मौत हो गई. जानकारी होते ही वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे. हालांकि फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले मोहल्ले वालों ने अपनी तत्परता से आग बुझा ली.
वाराणसी प्रशासन की तरफ से आपदा राहत में पीड़ितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT