अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवती ने दिया बच्चे को जन्म, अविवाहित बता बच्चा लेने से किया इनकार

शिवम सारस्वत

• 05:25 PM • 05 Sep 2022

ट्रेन में बैठकर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक गर्भवती युवती ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे का जन्म दिया है. दरअसल, रास्ते में…

UPTAK
follow google news

ट्रेन में बैठकर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक गर्भवती युवती ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे का जन्म दिया है. दरअसल, रास्ते में ही युवती को दर्द शुरू हो गया था. जिसके बाद जीआरपी ने युवती को ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतारा. इसके बाद जीआरपी ने युवती को मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाल काटकर अलग किया. युवती ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि, अब वह बच्चा नहीं लेना चाहती.

यह भी पढ़ें...

युवती ने बताया कि वह अविवाहित है और उसकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह बच्चे को पाल सके, इसलिए बच्चे को नहीं लेना चाहती है.

जन्म देने वाली युवती ने बताया, “मैं पुरानी दिल्ली की रहने वाली हूं. पापा के साथ रहती हूं. पापा को पता था मैं प्रेग्नेंट हूं. आज मैं गोरखपुर जा रही थी, अचानक मुझे दर्द हुआ. बच्चे को पैसे की वजह से नहीं ले रही, मैं कोई नौकरी नहीं करती हूं और न ही मेरी शादी हुई है. मेरे घर में किसी को भी नहीं मालूम है. मैं घर मे किसी को भी नहीं बताऊंगी.”

युवती ने आगे कहा कि मैं यहां से वापस गोरखधाम जाऊंगी. मैं गोरखधाम में रहने वाली हूं और दिल्ली में पापा के साथ रहती हूं. मेरे साथ ट्रेन में कोई नहीं था. मैं अकेली जा रही थी.

मामले पर मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा ने बताया कि यह लेडी दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी. रास्ते में उसके दर्द शुरू हो गए तो रेलवे पुलिस इनको अस्पताल ले आई. रास्ते में ही डिलीवरी हो गई लेकिन इनकी नाल अंदर थी वह यहीं पर काटी गई है. अब यह बच्चे को लेना नहीं चाहती. इसकी सूचना हमने चाइल्ड हेल्पलाइन को दे दी है.

अलीगढ़: तिरंगा यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे? छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp