आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को बड़ा हमला हुआ. सहारनपुर के देवबंद इलाके में चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर गोली चलाई और फिर मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की.
गनीमत यह रही कि इस हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए. उनके कमर को छूकर गोली निकल गई. पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को देवबंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग की. चंद्रशेखर दिल्ली से फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर जा रहे थे. देवबंद में चंद्रशेखर पर हमला हुआ.
हमलावरों की कार का नंबर आया सामने
सूत्रों के अनुसार, HR 70D 0278 नंबर की कार से हमलावर आए थे. सफेद रंग की छोटी कार से हमलावर आए थे. जिस कार का नंबर आया वो swift dezire VDI का है.
एसएसपी ने क्या कहा?
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आधे घंटे पहले चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह (चंद्रशेखर आजाद) ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT