Uttar Pradesh News: भारत में राजनीति और सिनेमा का पुराना नाता रहा है. बॉलीवुड के कई सितारे ग्लैमर की दुनिया में सफलता के बाद राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाने आ चुके हैं. इनमें से कई सुपरस्टार शामिल हैं. साथ ही कई बड़ी फिल्मी हस्तियां देशभर की जगहों से चुनाव लड़े और संसद तक पहुंचे. अमिताभ बच्चन का परिवार काफी समय से राजनीति में सक्रिय रहा है. जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं तो वहीं अब ऐसी चर्चा है कि प्रयागराज से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सपा की ओर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बच्चन?
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रयागराज से अभिषेक बच्चन को अपना प्रत्याशी बनाने वाली है, इसपर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने संबंधी ट्वीट पर सफाई दी है.सपा मीडिया सेल ने ट्वीट कर कहा, ‘सपा के पास बहुत से मजबूत दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है. प्रयागराज से सपा बहुगुणा परिवार के ही किसी सदस्य को पार्टी सिंबल पर लड़ाने का विचार कर रही है. पूरे यूपी में BJP के सामने मजबूत प्रत्याशी उतारे जाएंगे ,सपा की मजबूती के कारण तमाम BJP नेतागण भी सपा से से टिकट के दावेदार हैं.’
अमिताभ बच्चन भी रह चुके हैं सांसद
आपको बता दें कि प्रयागराज सीट पर वर्तमान में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं. अभिषेक बच्चन के पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं जबकि उनकी मां सपा से राज्यसभा की सांसद हैं. अमिताभ बच्चन साल 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. ऐसा कहा जाता है कि तब राजीव गांधी के कहने पर बिग बि ने लोकसभा चुनाव इलाहाबाद की सीट से लड़ा था. मगर कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था.
ADVERTISEMENT