आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके बड़े भाई विजय लाल यादव का रोड एक्सीडेंट हो गया है. निरहुआ ने बताया कि उनके भाई को वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह भी लखनऊ पहुंचने वाले हैं. निरहुआ ने कहा कि ‘बाबा विश्वनाथ भैया को जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.’
ADVERTISEMENT
निरहुआ ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में कहा,
“दुःखद घटना. विरहा सम्राट बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें इलाज के लिए वेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे. बाबा विश्वनाथ भैया को जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.”
निरहुआ
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ ने सपा प्रमुख के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया.
आजमगढ़ में निरहुआ को 3,12,768 वोट (34.39 फीसदी), सपा के धर्मेंद्र को 3,04,089 (33.44 फीसदी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,66,210 (29.27 फीसदी) वोट मिले.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: सिर्फ इन 6 फीसदी वोट्स ने अखिलेश यादव की सपा के साथ कर दिया खेल
ADVERTISEMENT