BJP के बाद अब सपा का कैंपेन सॉन्ग आया सामने, योगी-मोदी का यूं किया जिक्र, कसे जमकर तंज

यूपी तक

24 Apr 2023 (अपडेटेड: 24 Apr 2023, 08:23 AM)

UP Politics News: निकाय चुनाव को लेकर इस समय भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध…

UPTAK
follow google news

UP Politics News: निकाय चुनाव को लेकर इस समय भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर अपना कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है. सपा की तरफ से “जो जनता को सताएं है, हम उनको हटाएंगे” कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इससे पहले यूपी भाजपा की तरफ से भी अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया था. भाजपा की तरफ से ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी किया था. इस कैंपेन सॉन्ग में अखिलेश यादव और सपा के ऊपर जमकर निशाना साधा गया था तो वहीं अब सपा के कैंपेन सॉन्ग में भाजपा सरकार को निशाने पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अतीक और मुख्तार से जोड़ BJP ने बना दिया गाना, अखिलेश को खूब चुभेंगी इसकी लाइन

सीएम योगी-पीएम योगी की जोड़ी पर साधा गया निशाना

सपा के कैंपेन सॉन्ग के बोल है, “जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे. यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे.” गाने में भाजपा सरकार पर दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की बात कही गई है. गाने में पीएम मोदी और सीएम योगी को यूपी से हटाने की बात कही गई है. इस गाने की वीडियो में लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर थार चढ़ाने वाली घटना को भी दिखाया गया है तो वहीं कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां-बेटी की मौत को भी दिखाया गया है.

इसी के साथ गाने में आरिफ और सारस की दोस्ती, बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया गया है. गाने में हाथरस कांड का भी जिक्र किया गया है.

BJP ने सपा के कैंपेन सॉन्ग तो सपा ने BJP के समर्थन में गाए गए गाने पर बनाया गीत

बीजेपी और सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए एक-दूसरे के कैंपेन थीम का अपने-अपने कैंपेन गानों में इस्तेमाल किया है.  भाजपा ने ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ कैंपेन सॉन्ग की थीम सपा द्वारा विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किए गए गाने से ली है. सपा की तरफ से 2022 विधानसभा चुनावों में “जनता पुकारती है अखिलेश आइए” नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी किया था. इसपर अब भाजपा ने “गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए” जारी कर दिया.

तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी 2022 विधानसभा चुनावों में भाजपा के समर्थन में गाए गए प्रसिद्ध सॉन्ग “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएगे” पर अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया है. सपा ने अब निकाय चुनाव को लेकर “जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे” नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है.

    follow whatsapp