राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अब कांग्रेस निकालेगी ‘भारत न्याय यात्रा’, जानें पूरा प्लान

यूपी तक

27 Dec 2023 (अपडेटेड: 27 Dec 2023, 10:47 AM)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद पार्टी अब जल्द ही एक और यात्रा निकलने जा रही है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि पार्टी 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करेगी…

UPTAK
follow google news

Congress Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद पार्टी अब जल्द ही एक और यात्रा निकलने जा रही है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि पार्टी 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करेगी. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. उन्होंने बताया कि ‘भारत न्याय यात्रा’ ज्यादातर दूरी बस से तय करेगी, कुछ स्थानों पर पदयात्रा की जाएगी. कांग्रेस पार्टी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि ‘भारत न्याय यात्रा’ भी राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें...

केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘भारत न्याय यात्रा’ असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित 14 राज्यों से होकर 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

कैसी थी ‘भारत जोड़ो यात्रा’?

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी. 7 सितंबर, 2022 को शुरू हुई ये यात्रा करीब 5 महीने चली. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों के नेता समेत अन्य हस्तियां और आम लोग राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले थे. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस ने करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय की थी.

क्या था ‘भारत जोड़ यात्रा’ का उद्देश्य?

कांग्रेस ने तब बताया था कि ‘घृणा, भय और कट्टरता’ की राजनीति के खिलाफ पार्टी ने इस यात्रा को निकाला था. इसके साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लोगों की आकांक्षाओं की उपेक्षा, राजनीतिक केंद्रीकरण और अन्याय के खिलाफ लड़ना था.

    follow whatsapp