सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अस्थि विसर्जन के लिए जब सैफई से अखिलेश यादव के साथ पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल यादव साथ निकले तो ये तस्वीर काफी चर्चा में आ गई. इधर अस्थि विसर्जन के बाद हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा- पूरा परिवार साथ है. राजनैतिक गलियारों में शिवपाल यादव के इस बयान की काफी चर्चा है.
ADVERTISEMENT
मुलायम सिंह यादव के जीवित रहते परिवार में आपसी मतभेद और उनके निधन के बाद भी शिवपाल यादव का संरक्षक की भूमिका के सवाल पर ये कहना कि ‘जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तो हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा है, उनको इक्कठा करेंगे.’ इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है.
वहीं हरिद्वार में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब ये सवाल किया गया कि नेताजी चाहते थे कि पूरा परिवार एक हो. क्या उनका ये सपना साकार हो पाएगा? इस सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा- “आपलोगों को दिखाई दे रहा होगा. पूरा परिवार साथ है.”
ध्यान देने वाली बात है कि मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के बाद प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा को अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में देखा गया. कार्यक्रम के दौरान कई मौकों पर अखिलेश ने प्रतीक को बुलाकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल भी कराया.
नेता जी के विचारों के लिए शिवपाल यादव को देनी होगी कुर्बानी – पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT