समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के एक बयान को लेकर एसपी कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री की बर्खास्तगी और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
शुक्ला के बयान का विरोध करते हुए एसपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मामला दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.
आपको बता दें कि राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मंगलवार रात अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश यादव की ओर से पिछले दिनों पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए बयान के सिलसिले में पूछे गए सवाल पर दावा किया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्लामी जगत के लिए चुनौती बने हुए हैं जबकि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस्लामिक जगत से पूरा सहयोग मिल रहा है.
आनंद स्वरूप शुक्ला ने यह भी दावा किया था, “अखिलेश को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संरक्षण और सुझाव मिल रहे हैं. हो सकता है कि उन्हें इस संगठन से आर्थिक मदद भी मिल रही हो और अखिलेश आईएसआई के इशारे पर ही जिन्ना का महिमामंडन कर रहे हैं.”
अखिलेश को लेकर स्वतंत्र देव बोले- ‘ये जीतकर क्या करेंगे, जिन्ना का स्टैच्यू लगाएंगे क्या?’
ADVERTISEMENT