समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को वादा किया कि पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा. बता दें कि अखिलेश यादव ने यह घोषणा लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की.
ADVERTISEMENT
इस अवसर पर बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन एसपी में शामिल हुईं. अखिलेश ने बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया को बरेली कैंट से एसपी का प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा, संडीला से पूर्व विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी पार्टी में शामिल हुईं.
एसपी अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि
“साल 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए एसपी आज संकल्प लेती है. आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लेते हैं, इसके लिए सरकार काम करेगी. जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वो सरकार इस दिशा में देर नहीं लगाएगी. यह नौकरी आईटी सेक्टर वालों को मिलेगी.”
अखिलेश यादव
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा, “चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं. 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ-साथ किसान के खेतों की सिचांई के लिए भी मुफ्त बिजली दी जाएगी.”
‘UP में का बा’ गाना शेयर कर अखिलेश बोले- ‘बाईस में बाइसिकल का चौचक भौकाल बा’
ADVERTISEMENT