गैस का सिलेंडर आज जनता को महंगा पड़ रहा, चुनाव में BJP को महंगा पड़ेगा: अखिलेश यादव

यूपी तक

• 06:28 AM • 18 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने 18 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की महंगाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर कर कहा है, ”अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और गरीब जनता की गाड़ी-वाहनों का डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है. बीजेपी गरीबों की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरियां भर रही है. आज पेट्रोल पंप बीजेपी के लिए ‘पैसों के पंप’ बन गए हैं. बीजेपी पैसों वालों की पार्टी थी, है और रहेगी.”

इसके अलावा अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, ”हजार का सिलेंडर आज जनता को महंगा पड़ रहा है… बाइस के चुनाव में बीजेपी को महंगा पड़ेगा.”

इससे पहले अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहिए.

अखिलेश ने कहा था, ”बीजेपी सरकार के पास कोई काम नहीं है, बीजेपी सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है.”

उन्होंने कहा था, ”ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है. उत्तर प्रदेश को एक योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं.”

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की महंगाई पर सरकार को घेरते हुए एसपी अध्यक्ष ने कहा था कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि लखनऊ के साथ-साथ कई जगह पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर को क्यों पार कर गईं, जनता को हर चीज महंगी खरीदनी पड़ रही है.

बीजेपी को सिर्फ ‘जीभ चलाना’ और ‘जीप चढ़ाना’ ही आता है: अखिलेश यादव

    follow whatsapp