'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए अखिलेश को मिला निमंत्रण, क्या सपा चीफ होंगे शामिल?

समर्थ श्रीवास्तव

06 Feb 2024 (अपडेटेड: 06 Feb 2024, 07:58 PM)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 फरवरी को चंदौली के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (बाएं) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (दाहिने)

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (बाएं) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (दाहिने)

follow google news

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. 16 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में पहुंचेगी, उसमें शामिल होने के लिए मंगलवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश यादव को निमंत्रण पत्र भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 फरवरी को चंदौली के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें...

 

वहीं, अखिलेश यादव ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और कहा कि वह 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया और 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में यात्रा प्रवेश करने के बाद अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी. 

साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ यूपी में प्रवेश करके PDA की रणनीति से जुड़ेगी और हमारे ‘सामाजिक न्याय’ और ‘परस्पर सौहार्द’ के आंदोलन को और आगे ले जाएगी. अखिलेश ने कहा कि ‘INDIA’ की टीम और ‘PDA’ की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी.

पिछले दिनों अखिलेश यादव ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए निमंत्रण न मिलने की बात कही थी. उसके बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में यात्रा कार्यक्रम एक या दो दिन में तय होने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के साथ साझा किया जाएगा और उनकी भागीदारी से यह विपक्षी गठबंधन मजबूत होगा. 

 यादव की टिप्पणियों संबंधी एक वीडियो टैग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है और एक-दो दिन में इसे अंतिम रूप से दे दिया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मंगलवार को ओडिशा में पहुंची. 
 

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp