कंगना रनौत के बयान को अखिलेश यादव ने हरियाणा चुनाव से जोड़ा, बताई पर्दे के पीछे की कहानी!

यूपी तक

• 11:36 AM • 28 Aug 2024

अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए भाजपा की सांसद कंगना रनौत की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि यह बयान नहीं बल्कि किसी को बचाने के लिए 'शब्द ढाल' है.  

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि यह बयान नहीं बल्कि किसी को बचाने के लिए 'शब्द ढाल' है.  यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'ये भाजपा की स्क्रिप्ट है, जिसे एक अभिनेत्री जी, शीर्ष निर्देशक जी के कहने पर संवाद के रूप में पढ़ रही हैं. जब एक सामान्य राजनीतिज्ञ भी ये समझता है कि किसानों के प्रदेश में ‘किसान-आंदोलन’ के बारे में अपशब्द कहने से उनको हानि होगी, तो क्या भाजपाई चाणक्य ये नहीं समझते हैं?'

यह भी पढ़ें...

उन्होंने इसी संदेश में आगे कहा, 'इस प्रकरण की असली सच्चाई ये है कि ऐसी बात जानबूझकर कहलवायी गयी होगी, जिससे हरियाणा में पहले से तय हो चुकी हार का कारण ‘अभिनेत्री’ के बयान को बनाया जा सके और उस हार का दोषारोपण शीर्ष नेतृत्व पर न हो. ये बयान नहीं किसी को बचाने के ‘शब्द-ढाल’ है.'  दरअसल कंगना ने हाल ही में कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में 'बांग्लादेश जैसी स्थिति' पैदा हो सकती थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वह शव लटक रहे थे और बलात्कार हो रहे थे.

 

 

जाट किसान बहुल हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत आगामी एक अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है, ऐसे में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है. इसबीच भाजपा ने अपनी सांसद के विचारों से असहमति व्यक्त की है और यह स्पष्ट किया कि उन्हें पार्टी के नीतिगत मामलों पर टिप्पणी करने की न तो अनुमति है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं.

    follow whatsapp