Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल सामजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज दिखे. वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे सपा मुखिया ने बड़ा खुलासा कर दिया. अखिलेश यादव का कहना है कि कांग्रेस पार्टी उनकी समाजवादी पार्टी में सेंधमारी कर रही है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस कर रही सपा में सेंधमारी
चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘ कांग्रेस जो काम कर रही है, उसे मध्यप्रदेश की जनता देख रही है. यहां मध्यप्रदेश की जनता को समझना होगा कि किसकी नीयत में खोट है. धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया है तो यह सब कुछ मध्यप्रदेश की जनता देख रही है और समझ रही है, जो लोकसभा में बीजेपी को हराना चाहते हैं वह इंडिया गठबंधन के साथ रहेगा. इंडिया गठबंधन ही एक ऐसी ताकत है जो एनडीए को हरा पाएगी.’
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट पर आम सभा करने पहुंचे थे. जहां पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए.
सपा-कांग्रेस में रार
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस पर INDIA अलायंस का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने कहा था कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सपा के साथ बातचीत की गई, प्रस्ताव मांगे गए लेकिन गठबंधन नहीं किया गया. अखिलेश ने बिफर कर यहां तक कह दिया था कि अगर उन्हें पता होता कि राज्यों में गठबंधन की बात नहीं है, तो सपा कांग्रेस संग बैठक करने नहीं जाती.
ADVERTISEMENT