Uttar Pradesh News : लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले देश की संसद (Parliament Security Breach) में बुधवार को कुछ लोगों मे जमकर हंगामा किया. लोकसभा में विजिटर बनकर आए दो युवकों ने पहले गैलरी से सांसदों के बीच छलांग लगा दी फिर कलर स्प्रे फेंक कर संसद भवन में धुंआ-धुंआ कर दिया. वहीं संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर सदन के अंदर हुए हंगामे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर अखिलेश ने कही ये बात
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संसद भवन के अंदर हुए हंगामे पर अपनी बात रखी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘ लोकसभा में दो युवकों का विज़िटर गैलरी से कूदना, संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है. इसकी तत्काल जाँच की जाए और जिनकी वजह से ये अंदर प्रवेश कर सके, उन सबके ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई हो.’
बताया चेतावनी
सपा मुखिया ने आगे कहा कि, ‘ये घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है. ये घटना स्वयं में निंदनीय होते हुए, इन अर्थों में चिंतनीय भी है कि यदि इसी प्रकार युवाओं को वर्तमान से निराशा हुई और भविष्य से नाउम्मीदगी तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा. ये घटना व्यवस्था के दरवाज़े पर चेतावनी की दस्तक है.’
डिंपल यादव ने बताई थी पूरी कहानी
बता दें कि बुधवार को संसद में सुरक्षा में हुई चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘जो भी संसद में आए, वे या तो दर्शक थे या पत्रकार. उनके पास टैग नहीं था.मुझे लगता है कि सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था.’
ADVERTISEMENT