समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना (Bundelkhand expressway news) में भ्रष्टाचार मामले की ईडी से जांच का आदेश क्यों नहीं दिया गया.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने जौनपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईडी केन्द्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक दलों के लोगों को परेशान करने का एक साधन बन गई है.
शिवपाल पर बोले अखिलेश, ‘वह हमेशा चाचा रहेंगे’ पर राजभर के लिए कर दी ‘आत्मा घुसने’ वाली बात
अखिलेश ने सवाल किया, ‘‘क्या ईडी सरकार के भ्रष्टाचार की भी जांच करेगी? बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है उसकी जांच ईडी क्यों नहीं करती.’’
अखिलेश बोले- ‘बड़े-बड़े नेता आए, अब बड़े-बड़े गड्ढे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में दिख रहे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था और इसके चार दिन बाद बारिश के कारण इसमें गड्ढे बन गए थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को ईडी परेशान कर रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 में सपा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करेगी और उसका सफाया करके दम लेगी.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए करप्शन के बड़े आरोप, पूरी लिस्ट बताई
ADVERTISEMENT