समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय समेत अन्य करीबियों पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि जैसे ही चुनाव करीब आया है, इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने यूपी आ गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर चल पड़ी है और चुनाव में हार को देखते हुए इमकम टैक्स, ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कर डराने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि शनिवार, 18 दिसंबर को मऊ में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. इसके अलावा, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव और मैनपुरी के मनोज यादव के घर भी इनकम टैक्स ने शनिवार को छापा मारा. बता दें कि मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के मालिक हैं. मिली.
अखिलेश यादव ने रायबरेली में अपनी यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस छापेमारी पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे बीजेपी को हार सताएगी, दिल्ली से बड़े बड़े नेता यहां आएंगे. कोई बड़ा नेता बचेगा नहीं जो यूपी न आए. अभी तक इंतजार था कि इनकम टैक्स कब आएगा. ईडी आएगा, सीबीआई आएगी, न जाने कौन कौन सी संस्थाएं आएंगी, अफवाहें फैलाई जाएंगी.’
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘राजीव राय हमारी पार्टी के प्रवक्ता हैं, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. आज उनपर भी छापा मार दिया. आखिरकार चुनाव से पहले ही क्यों, एक महीना पहले क्यों नहीं. लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया है, ये डिपार्टमेंट भी चुनाव लड़ने यूपी आ गया है. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के रास्ते चल रही है. कांग्रेस के समय में भी इन्हीं संस्थाओं की मदद से डराया जाता था.’
ADVERTISEMENT