UP Political News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जब हर वर्ष की तरह इस बार भी पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ, तो एक नाम ने सबको चौंका दिया. यह नाम उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और प्रख्यात समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का था. आपको बता दें कि मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के बाद मैनपुरी से सपा सांसद और मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सैफई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने पहुंची मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने सरकार से ‘नेताजी’ को भारत रत्न देने की मांग की.
ADVERTISEMENT
मैनपुरी सांसद ने कहा,
“जिस तरह नेताजी का कद था उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था, मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले.”
डिंपल यादव
डिंपल यादव ने चीन मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ‘जिस तरह नेताजी संसद में चीन मुद्दे पर बात करते रहे, वही हम सब संसद में चाह रहे थे कि इस सत्र में चीन मुद्दे पर बात हो. लेकिन सरकार ने बात नहीं की. इसलिए सरकार को चाहिए कि पारदर्शिता दिखाते हुए इस चीन के मुद्दे पर सारे तथ्यों के साथ बात करे.’
बताते चलें कि सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ‘नेताजी’ को सच्ची श्रद्धांजलि हम तभी दे सकते हैं, जब चीन से अपना समस्त भू भाग वापिस ले लें.
पहले ‘अब्बा जान’ का तंज, अब मुलायम को मिला पद्म विभूषण, क्या ये सब 2024 के लिए किया?
ADVERTISEMENT