Assembly Election Result 2023: चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के रुझानों में बीजेपी को तीन राज्यों में बंपर कामयाबी मिली है तो तेलंगाना कांग्रेस के हाथ गया है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. बीजेपी की सबसे बड़ी जीत मध्यप्रदेश में हो रही है. 230 में से 165 सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 63 सीटों पर आगे है. वहीं भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी कार्यकर्ता को बधाई दी.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी है. भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.’
मध्य प्रदेश में सपा का बुरा हाल
मध्यप्रदेश में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. भाजपा ने 159 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो वहीं कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए नतीजा सिफर की ओर रहा है. समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगाया था. अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने मध्य प्रदेश की 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. हालांकि, सपा के उम्मीदवारों में से एक भी जीत के करीब भी नहीं है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई थी.
ADVERTISEMENT