आजम खान को झटका, अब बेटे अब्दुल्ला की विधायकी गई, स्वार टांडा सीट पर भी होगा उपचुनाव

कुमार अभिषेक

15 Feb 2023 (अपडेटेड: 15 Feb 2023, 10:52 AM)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेताओं में से एक रहे आजम खान (Azam Khan) को एक बार फिर करारा झटका लगा है. अब आजम…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेताओं में से एक रहे आजम खान (Azam Khan) को एक बार फिर करारा झटका लगा है. अब आजम खान के बेटे और स्वार टांडा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) की विधानसभा सीट भी रिक्त घोषित कर दी गई है. बता दें कि विधानसभा सचिवालय की तरफ से इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई है. इस से एक बार फिर यूपी में उपचुनाव की आहट सुनाई देने लगी है. माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग अब स्वार टांडा सीट पर उपचुनाव कराएगा.

यह भी पढ़ें...

पहले आजम अब बेटे अब्दुल्ला की भी गई विधायकी

बता दें कि इससे पहले आजम खान की विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. उनकी रामपुर विधानसभा सीट को रिक्त कर दिया गया था. दरअसल हेट स्पीच के एक मामले में आजम खान को दोषी पाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी.

बीते 13 फरवरी को एक बार फिर आजम खान को कोर्ट से करारा झटका लगा था. मगर इस बार आजम के साथ उनके विधायक बेटे अबदुल्ला आजम खान भी कानूनी लपेटे में आ गए थे. दरअसल 2008 के छलजेट प्रकरण में मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को दोषी मानते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही आजम के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी पर भी तलवार लटक रही थी.

क्या था छलजेट प्रकरण

दरअसल छजलैट पुलिस ने 29 जनवरी 2008 को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था. इस दौरान आजम खान भड़क गए थे. वह सपा नेताओं के साथ रोड पर ही बैठ गए थे. इस दौरान आजम खान और उनके समर्थकों पर जाम लगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप लगे थे.

रामपुर उपचुनाव में भी हुई थी सपा की हार

बता दें कि हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद जब आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द की गई थी तब रामपुर में उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में आजम खान के करीबी रहे आसिम राजा को सपा ने उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था. तो दूसरी तरफ भाजपा से आकाश सक्सेना चुनावी मैदान में थे.

चुनाव परिणाम आजम खान और सपा के लिए भारी निराशा लेकर आया था.  रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने आसिम राजा को 34136 वोटों से हराया था. सक्सेना सक्सेना को जहां 81 हजार 432 वोट मिले थे तो वहीं आसिम राजा को 47296 वोट ही हासिल हुए थे.

आजादी के बाद पहली बार जीती थी भाजपा

आपको बता दें कि आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी पहली बार रामपुर विधानसभा सीट जीती थी. रामपुर को पिछले 40 सालों से आजम खान का गढ़ माना जाता था. इससे पहले रामपुर कांग्रेस का गढ़ रही थी. पिछले करीब 40 साल से रामपुर लोकसभा और विधानसभा पर आजम खान का ही राज था. वह यहां से कई बार विधायक रहे तो कई बार सांसद भी चुने गए.

    follow whatsapp