आजाद समाज पार्टी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हमला, विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

यूपी तक

28 Jun 2023 (अपडेटेड: 28 Jun 2023, 01:56 PM)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी चीफ और भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी चीफ और भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर गोली चला दी, जिससे इस घटना में वह घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गये, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, अब इस मामले में नेताओं के राजनीतिक बयान सामने आने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने चन्द्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा,

“सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!”

 राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला मन व्यथित करने वाली घटना है! विश्वास है चंद्रशेखर आजाद जल्द स्वस्थ होकर अपने चुने पथ पर चलते रहेंगे!

जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “चन्द्रशेखर आजाद जी पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय है. ये उत्तर प्रदेश में व्याप्त अराजकता और भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की गड़बड़ी का सबूत है. राष्ट्रीय लोकदल दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और चंद्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग करता है.”

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा,

“भीम आर्मी के प्रमुख और राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद पर हमला कायराना हरकत है. उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई करें. हम ईश्वर से उनके सकुशल और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “यूपी में नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वंचित समाज के लिये बहादुरी से लड़ने वाले युवा नेता चंद्रशेखर आज़ाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला यू पी में जंगलराज की हक़ीक़त बयां करता है.
हमलावरों पर सख़्त कार्यवाही की जाए.”

    follow whatsapp