Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने या नहीं होने की तमाम अटकलों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishana Advani) ने अहम बयान दिया है. राष्ट्र धर्म पत्रिका में लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर को लेकर एक लेख लिखा है. अपने इस लेख में भाजपा नेता ने लिखा कि, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक अवसर पर अटल जी की कमी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तब वे हमारे भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करेंगे. मेरी प्रार्थना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिये प्रेरित करेगा. ’
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी का नाम लेकर कह दी ये बड़ी बात
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आगे कहा कि, ‘रथयात्रा को आज करीब 33 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. 25 सितंबर, 1990 की सुबह रथयात्रा आरम्भ करते समय हमें यह नहीं पता था कि प्रभु राम की जिस आस्था से प्रेरित होकर यह यात्रा आरम्भ की जा रही है, वह देश में आंदोलन का रूप ले लेगा. उस समय वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सहायक थे. वे पूरी रथयात्रा में उनके साथ ही रहे. तब वे ज्या्दा चर्चित नहीं थे. मगर राम ने अपने अन्य भक्त को उस समय ही उनके मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये चुन लिया था.’
राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अग्रणी भूमिका
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है. लेकिन, अभी तक ये साफ नहीं है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होंगे या नहीं. हांलाकि बाद में ऐसी खबरें आईं कि लालकृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने पिछले महीने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे आडवाणी अपने स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते अगले महीने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है.
ADVERTISEMENT