अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. सोमवार को जनसत्ता दल के प्रमुख और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. राम मंदिर में राजा भैया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अचानक टकरा गए और फिर उसके बाद जो कुछ हुआ वो चौंकाने वाला था.
ADVERTISEMENT
दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिथियों से मिल रहे थे. उस दौरान राम मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते वक्त सीएम योगी से राजा भैया टकरा गए. उस वक्त राजा भैया झुककर सीएम योगी के पैर छूते हैं. जिसके बाद सीएम योगी राजा भैया को आशीर्वाद देते और नमस्कार करते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
इससे पहले अयोध्या पहुंचे राजा भैया ने कहा था कि जिनको रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है और अयोध्या आ रहे हैं, ये उनके पूर्व जन्मों के संचित पुण्य का परिणाम है. उन्होंने निमंत्रण को अस्वीकार करने वालों को अभागा बताया था.
रघुराज प्रताप सिंह ने कहा था कि मुझे और मेरे पिता, दोनों को राम मंदिर ट्रस्ट से न्योता दिया गया था. मगर पिता जी की उम्र ज्यादा हो गई है. सेहत की वजह से वह अयोध्या नहीं आ पाए.
वहीं राजा भैया ने कारसेवकों से जुड़े सवाल पर कहा था कि वह भी कारसेवक रह चुके हैं और कई बार अयोध्या आ चुके हैं. राजा भैया ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमने रामलला का दर्शन ढांचे में भी किया है, फिर जब रामलला तंबू में थे तब भी उनका दर्शन किया है.
यूपी के बाहुबली नेताओं में शामिल हैं राजा भैया
बता दें कि प्रतापगढ़ की भदरी रिसायत के युवराज राजा भैया का नाम उत्तर प्रदेश के बाहुबलियों में गिना जाता है. उनको यूपी की राजनीति का भी बाहुबली कहा जाता है. वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. वह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हैं और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.
ADVERTISEMENT