आजम ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ में पढ़े कसीदे, मौजूदा BJP सरकार पर बोला हमला

आमिर खान

• 03:15 AM • 11 Jul 2022

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) 27 महीने सीतापुर जेल में बंद रहे. उनकी कई ईदें सलाखों के पीछे गुजरीं.…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) 27 महीने सीतापुर जेल में बंद रहे. उनकी कई ईदें सलाखों के पीछे गुजरीं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह उनकी पहली ईद (रविवार को हुई बकरीद) थी, जो उन्होंने अपनों और समर्थकों के बीच बिताई. रामपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजम खान का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने जहां पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं मौजूदा भाजपा सरकार (BJP Government) पर सवाल भी खड़े कर दिए. आजम खान ने कहा कि ‘आज राजनीति में मर्यादाएं खत्म हो चुकी हैं, संस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं और उनका जायज-नाजायज इस्तेमाल किया जा रहा है.’

यह भी पढ़ें...

रामपुर विधायक ने कहा,

“अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. देश के बहुत अच्छे आदमी थे. कोई दो राय नहीं है कि वह बहुत बड़े डेमोक्रेटिक थे. गुजरात दंगों के बाद उन्होंने अपना इंटरनेशनल दौरा कैंसल कर दिया था और यह कहा था कि मैं क्या शक्ल लेकर दुनिया के सामने जाऊंगा?”

आजम खान

मौजूदा स्थिति पर अपनी राय देते हुए आजम खान ने कहा, “आज सरकारी संस्थाएं दम तोड़ रही हैं. उनका जायज और नाजायज इस्तेमाल हो रहा है.”

सपा नेता आजम खान ने कहा, “जहां तक हमसे आप का साथ दिया जाएगा, हम आपका साथ देंगे. हमसे कितनी घृणा है आप जानते ही हैं. हम शराब की दुकान लूटने वाले हैं. अपनी बीवी और बेटे के साथ गल्ले से ₹16900 लूटने वाले हैं. जिन सरकारों का यह स्तर हो जाए, तो आपको यह सोचना चाहिए कि हम सब रडार पर हैं. जिनका कारोबार है, वे गलतफहमी में ना रहें, कब ईडी वाले उनके यहां पहुंच जाएं.”

आजम खान ने कहा, “चौकन्ना रहिए, स्वस्थ रहिए, खुशहाल रहिए, और प्यार बांटते रहिए. एक बार फिर सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद और आने वाली होली और दिवाली की भी मुबारकबाद.”

फिर शुरू हुई अखिलेश-आजम की जुगलबंदी! अर्से बाद इतने करीब दिखे दोनों नेता, देखें ये रिपोर्ट

    follow whatsapp