आजमगढ़ उपचुनाव जीते निरहुआ का बड़ा दावा, बोले- ‘अखिलेश ने धर्मेंद्र को हराने के लिए भेजा था’

कुमार अभिषेक

• 02:20 AM • 29 Jun 2022

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सपा का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh By-election) जीतने के बाद सुर्खियों में बन हुए हैं.…

UPTAK
follow google news

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सपा का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh By-election) जीतने के बाद सुर्खियों में बन हुए हैं. उन्होंने यूपी तक के साथ बेबाक अंदाज में बात की. उन्होंने यूपी तक से बातचीत में कहा कि पिछली बार चुनाव हारने के बाद भी मैं जनता के साथ लगा रहा. जब निरहुआ से सवाल पूछा गया कि जो आपने चोला धारण किया है, वो आपको कहां से मिला? इस पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी-पीएम मोदी का भक्त हूं.

यह भी पढ़ें...

आज के दौर में भक्त कहने पर लोग ट्रोल कर देते हैं? इसपर निरहुआ ने कहा, “मैं गर्व से खुद को भक्त कहता हूं. अपने आप को भक्त इसलिए कहता हूं, क्योंकि पीएम मोदी और सीएम योगी सब कुछ छोड़ कर समाज सेवा में निरंतर लगे हुए हैं. जिसके कारण भारत और उत्तर प्रदेश को विश्व स्तर पर पहचान मिली हुई है.”

सीएम योगी से प्रभावित कब और कैसे हुए? इस पर दिनेश ने कहा कि वह एक बार पटना से मुंबई आ रहे थे तो एयरपोर्ट पर एक किताब पढ़ी- यदा यदा ही योगी. इसके बाद से वह सीएम योगी के मुरीद हो गए.

योगी ने आजमगढ़ ही क्यों दिया? इसपर निरहुआ ने बताया कि मथुरा शूटिंग के दौरान लखनऊ से फोन आया और कहा गया कि तत्काल सारे काम छोड़कर लखनऊ पहुंचे. पहुंचने पर पता चला कि सीएम योगी ने आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा.”

निरहुआ ने बताया, “जब आजमगढ़ लोकसभा सीट से लड़ने का आदेश मिला तो उनका पहला सवाल योगी से था कि आजमगढ़ ही क्यों? यहां पर तो मेरे ही यादव वोट कट जाएंगे.” उन्होंने सीएम योगी से कहा, “मैं किसी और लोकसभा सीट से लड़ सकता हूं और जीत भी सकता हूं, मगर जब योगी ने आदेश दिया कि हार-जीत की चिंता मत करो, बस मन लगाकर चुनाव लड़ो. इस सांत्वना के बाद मैं मैदान में उतर गया.”

समाजवादी पार्टी के बनना चाह रहे थे स्टार प्रचारक?

इस सवाल पर बेबाक अंदाज में निरहुआ ने दिया जवाब कि स्टार प्रचारक नहीं बनना चाह रहा था. मगर निरहुआ के बड़े भाई, जो कि समाजवादी पार्टी में पिछले 20 साल से हैं. वो जब भी कार्यक्रम में बुलाते थे तो निरहुआ जाते थे. मगर कार्यकर्म में अखिलेश यादव के जाने के बाद भीड़ काबू में नहीं होती थी और एक बार तो निरहुआ को उनकी गाड़ी से भी उतार दिया गया. इसलिए उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर स्टार प्रचारक बनाने का प्रस्ताव रखा था.

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र यादव को लेकर निरहुआ ने कहा, “अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव को अपने से ऊपर उठता हुआ नहीं देखना चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं होता, तो अखिलेश यादव उपचुनाव में आजमगढ़ जरूर आते. मगर धर्मेंद्र यादव को हराना था, इसलिए वह नहीं आए. उन्हें पता है कि धर्मेंद्र यादव अच्छे वक्ता हैं, कहीं ये आगे न निकल जाएं इन्हीं भी किनारे लगाओ. अखिलेश ने धर्मेंद्र को हराने के लिए भेजा था.”

इसके अलावा निरहुआ एक सवाल के जवाब कहा, “आजमगढ़ अब परिवारवाद से मुक्त हो गया है. अब बीजेपी की डबल इंजन सरकार की हर योजना का सीधा फायदा पूरे आजमगढ़ के लोगों को मिलेगा.”

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएआजमगढ़ उपचुनाव: सगड़ी-सदर-मेंहनगर में निरहुआ रहे आगे, मुबारकपुर में जमाली का दबदबा रहा कायम

    follow whatsapp