बाबा रामदेव का बृजभूषण पर तीखा प्रहार! बोले- बेटियों के बारे में बकवास करने वाले को जेल हो

प्रमोद तिवारी

27 May 2023 (अपडेटेड: 27 May 2023, 04:30 AM)

Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव ने जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सात महिला पहलवानों द्वारा…

UPTAK
follow google news

Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव ने जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बाबा रामदेव ने तीखा प्रहार किया है. राजस्थान के भीलवाड़ा में बाबा रामदेव ने कहा कि बृजभूषण बार-बार बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं और उन्हें जेल भेज देना चाहिए. वहीं, बाबा रामदेव के इस बयान से हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें...

‘मैं पकड़कर बंद तो नहीं कर सकता’

आपको बता दें कि बाबा रामदेव भीलवाड़ा शहर में तीन दिवसीय योग शिविर में हिस्‍सा लेने आए थे. यहां जब बाबा रामदेव से मीडिया ने कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने का सवाल किया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा, “मैं बयान ही दे सकता हूं. मैं पकड़कर बंद तो नहीं कर सकता.”

वहीं, बाबा रामदेव ने आगे कहा, ‘देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार-विभिचार के आरोप लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है. ऐसे व्‍यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. वह रोज मुंह उठा-उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं. यह बहुत ही निंदनिय और एक कुकृत्‍य पाप है.’

गौरतलब है कि विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग, साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

    follow whatsapp