Ballia News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंदिरों में भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
जिला सूचना विभाग ने बताया कि बलिया से सांसद मस्त ने निर्देश दिया है कि बलिया नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी छोटे व बड़े मंदिरों का सर्वेक्षण कराया जाए और वहां पर भजन-कीर्तन एवं वाद्य यंत्रों की व्यवस्था कराई जाए.
उन्होंने कहा कि भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने में यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो सांसद विकास निधि से धन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सांसद ने इस आशय का निर्देश नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को रविवार को दिया.
बलिया: फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव, पति समेत 3 के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज
ADVERTISEMENT