‘तुम्हारे तो खुद चार बच्चे हैं…’, दानिश अली पर रवि किशन की कार्रवाई की मांग

यूपी तक

24 Sep 2023 (अपडेटेड: 24 Sep 2023, 08:59 AM)

Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए…

UpTak

UpTak

follow google news

Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए हैं. संसद में बीएसपी नेता पर उनकी टिप्पणी के खिलाफ न सिर्फ पार्टी के बाहर से आवाज उठ रही है, बल्कि बीजेपी के नेता भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बसपा सांसद दानिश अली पर हमला बोला है. रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि दानिश अली ‘सीरियल ऑफेंडर’ हैं.

यह भी पढ़ें...

रवि किशन ने की कार्रवाई की मांग

स्पीकर को लिखे पत्र में रवि किशन ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल दिसंबर में मैं जब ‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर निजी विधेयक पेश कर रहा था तो बीएसपी सांसद दानिश अली ने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्ण्णी की थी और कहा था कि ये विधेयक पेश कर रहे हैं, खुद इनके 4 बच्चे हैं. रवि किशन ने कहा है कि दानिश अली की लोकसभा में टोका-टोकी करने और डिस्टर्ब करने की आदत है. बीजेपी सांसद ने स्पीकर से इस घटना की जांच की मांग भी की है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान बीएसपी के सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी के इन शब्दों को कार्रवाई से हटा लिया, लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

    follow whatsapp