रात में अमित शाह का आया फोन और बदल गई इस नेता की किस्मत, किस्सा यूपी से राज्यसभा एंट्री का

अभिषेक मिश्रा

• 07:00 AM • 31 May 2022

यूपी में 10 जून को राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव हैं. इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी गठबंधन और बीजेपी गठबंधन की तरफ से…

UPTAK
follow google news

यूपी में 10 जून को राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव हैं. इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी गठबंधन और बीजेपी गठबंधन की तरफ से कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी गठबंधन 3 सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में है और उनकी तरफ से कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी व जावेद अली खान का नाम आगे बढ़ाया गया है. वहीं, बीजेपी आठ सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में जो आठ नाम शामिल किए हैं उनमें एक नाम तेलंगाना से आने वाले नेता के लक्ष्मण का है. के लक्ष्मण ने यूपी तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा, ‘मेरे राज्यसभा जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद. अब ज़िम्मदारी पार्टी की सरकार तेलंगाना में लाने और उत्तर प्रदेश दोनों में सामंजस्य लाने की है, उसे पूरा करूंगा.’

के लक्ष्मण ने आगे कहा कि बीजेपी के 8 उम्मीदवारों में 2 महिलाएं और 4 पिछड़ी जाति के हैं जो किसी और पार्टी में नहीं हो सकता. मुख्तार अब्बास नकवी के राज्यसभा न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी तय करती है कि कौन क्या करेगा, एक भी मुस्लिम विधायक ना होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम मंत्री बनाया, यह पार्टी का विषय है.

के लक्ष्मण ने दावा किया कि मोदी सरकार ने मेडिकल में पिछड़ों के आरक्षण के साथ-साथ आयोग और हर योजना में पिछड़ों और दलितों को ही फोकस में रखा है. उन्होंने अपने नाम की घोषणा देर से होने के सवाल पर बताया कि कल रात ही उन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया और उन्होंने यूपी से राज्यसभा जाने का आदेश किया. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन किया.

आपको बता दें कि बीजेपी ने पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश से कुल छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इनमें डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम शामिल थे. इसके बाद दो और उम्मीदवार, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण के नामों की घोषणा की गई.

मिथिलेश कुमार शाहजहांपुर से लोकसभा के पूर्व सदस्य हैं. वह 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे. वह एक बार निर्दलीय (2002-2007) और फिर समाजवादी पार्टी के टिकट (2007-2012) पर शाहजहांपुर जिले के पोवायां विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.

वहीं, के. लक्ष्मण बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. साथी वह बीजेपी की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

BJP ने यूपी से राज्यसभा की 8 सीटों के उम्मीदवार किए तय, तेलंगाना के एक नेता को भी मिली जगह

    follow whatsapp