लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष ने सोमवार को प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों को विभिन्न चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य सौंपते हुए कहा कि सशक्त मंडल-सशक्त बूथ को अपने कार्य का आधार बनाकर पार्टी के विस्तार का कार्य निरंतर करते रहना है.
ADVERTISEMENT
सोमवार को दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर यहां पहुंचे संतोष ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों-क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठकों में संगठन विस्तार पर बल देते हुए कहा कि सशक्त मंडल-सशक्त बूथ को अपने कार्य का आधार बनाकर पार्टी के विस्तार का कार्य निरन्तर करते रहना है.
भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीयों अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और मोर्चा के अध्यक्षों की बैठक सोमवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सम्पन्न हुई.
संतोष की उपस्थिति में हुईं बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, सहप्रभारी सत्याकुमार एवं संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए संतोष ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव और नगर निकायों के चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करना है.
उन्होंने कहा,‘‘हमारा दल सर्वव्यापी-सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी-सर्वग्राही है. केन्द्र एवं राज्य में हमारी सरकार है. भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में किये गए संकल्पों को पूर्ण करते हुए कल्याणकारी योजनाओं एवं निर्णयों के द्वारा जन-जन की आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति के लिए कार्य कर रही है, ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और योजनाओं का लाभ समाज के हर जरूरतमंद तबके और पात्रों तक पहुंचे.’’
इसके पहले भूपेंन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पूर्णतः में प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना है और वैभवशाली राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना है.
राधा मोहन सिंह ने बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विचारधारा के लिए कार्य करता है और उस विचारधारा के मूल में वैभवशाली राष्ट्र निर्माण है.
Ravi Kishan: पत्नी के पैर छूकर सोते हैं रवि किशन, बीजेपी सांसद ने खोला ये राज
ADVERTISEMENT